Raghurajcashcode

Wednesday, 8 October 2014

अगले 36 घंटों में आने वाला खतरनाक रूप में होगा चक्रवात

odisa मे काल ,आने की संभावना देखिये  अगले 36 घंटो मे

खतरनाक चक्रवाती तूफान 'हुदहुद' रविवार को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर दस्तक दे सकता है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि 'हुदहुद' से निपटने के लिए राज्य सरकार ने जरूरी तैयारी कर ली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, 'उत्तरी अंडमान सागर और इसके नजदीकी इलाके में तीव्र दबाव ने 'हुदहुद' चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. यह तूफान बुधवार को उत्तरी अंडमान सागर और इसके पास बंगाल की खाड़ी तक पहुंच गया है. अगले 36 घंटों में यह चक्रवात खतरनाक रूप ले सकता है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य चक्रवाती तूफान की आशंका के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. सभी संबंधित विभागों के साथ चक्रवात के हालात की समीक्षा की गई है. आईएमडी के मुताबिक, 'हुदहुद' उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके समीप ओडिशा के समुद्र तट को 12 अक्टूबर की दोपहर तक पार कर लेगा. इसकी वजह से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.












note:this in original post link herehttp://tinyurl.com/http-fhg-com

No comments:

Post a Comment