Gay voice modi news.
रुख़ भारतीय उर्दू अख़बारों का करें तो उसमें भी पाकिस्तान से बातचीत रद्द करने का मोदी सरकार का फ़ैसला छाया रहा.राष्ट्रीय सहारा लिखता है कि मोदी के शपथ ग्रहण में नवाज़ शरीफ़ का आना, मोदी की मां के लिए साड़ियां लाना और दोनों प्रधानमंत्रियों का गर्मजोशी से मिलना, ये सब बातें चार दिन की चांदनी साबित हुईं, लेकिन ख़ुदा करे कि अंधेरी का सिलसिला न शुरू हो जाए.रिश्वत के आरोपों में सेंसर बोर्ड के प्रमुख की गिरफ्तारी पर हिंदोस्तान एक्सप्रेस का संपादकीय है- सेंसर बोर्ड से काली कमाई.see more
No comments:
Post a Comment